उत्तराखंड: G-20 की इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य समूह की बैठक आज से टिहरी के नरेंद्रनगर में शुरू हो गई है. इस बैठक में जी-20 सदस्य देशों के साथ ही आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के कुल 63 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं.
ऋषिकेश के पास नरेंद्रनगर में जी 20 के ढांचागत विकास कार्य समूह की तीसरी बैठक आज से शुरू हो गई है। इस बैठक में जी-20 सदस्य देशों के साथ ही आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं. आज होने वाली बैठक में 2023 ढांचागत विकास की विभिन्न कार्य धाराओं की दिशा की ठोस प्रगति पर चर्चा की जाएगी.
आज से शुरू हो चुकी बैठक में कल के शहरों का वित्त पोषण, समावेशी, लचीला और टिकाऊ पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य समूह की बैठक में दो सेमिनार आयोजित किए जाएंगे.
पहला सेमिनार एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक के साथ साझेदारी में टिकाऊ शहरों के रोडमैप पर आयोजित किया जाएगा. इसका आयोजन सोमवार को किया जाएगा. इसके साथ ही दूसरे सेमिनार का आयोजन 27 जून को किया जाएगा.