उत्तराखंड: बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश से हरिद्वार में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. हरिद्वार शहर से लेकर देहात तक जलभराव की लगातार तस्वीरें सामने आ रही है. लक्सर, रुड़की समेत कई इलाकों से एसडीआरएफ और पुलिस टीमों ने राफ्ट व अन्य फ्लड रेस्क्यू उपकरणों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
हरिद्वार के हालात पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों के साथ एक आपातकाल बैठक की. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार में भीषण जलभराव है. 8 से 10 फुट पानी आने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है.
सीएम धामी ने कहा कि हम लोगों की मदद के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं. अधिकारियों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. उत्तराखंड में भारी बारिश से हरिद्वार में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. शहर से लेकर देहात तक जलमग्न की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
इस बीच हरिद्वार शहर से लेकर देहात तक जलमग्न होने से एसडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाला और राफ्ट के जरिए लोगों को रेस्क्यू किया. रुड़की, लक्सर, मेन बाजार, लक्सर बसेड़ी रोड और आदर्श कॉलोनी और अन्य जलभराव वाले क्षेत्रों में देर शाम तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया.