उत्तराखंड: सभी बाधाओं और चुनौतियों को दूर करते हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने शनिवार 21 अक्टूबर को एक बार फिर इतिहास रच दिया. इसरो ने मानव को अंतरिक्ष में भेजने के अपने महत्वाकांक्षी मिशन ‘गगनयान मिशन’ के लिए पहला सफल ट्रायल पूरा कर लिया है.
गगनयान के सफल लॉन्च के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम धामी ने कहा, ‘इसरो के परिश्रमी वैज्ञानिकों ने अपने अथक प्रयासों से गगनयान मिशन के पहले टेस्ट मिशन टीवी-डी-1 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर नया कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य किया है.
सीएम धामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत अंतरिक्ष विज्ञान एवं शोध के क्षेत्र में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है, समस्त देशवासियों एवं वैज्ञानिकों को अनंत शुभकामनाएं.
आपको बता दें कि गगनयान का पहला उड़ान परीक्षण वाहन एबॉर्ट मिशन -1 यानी टीवी-डी1 रॉकेट सुबह 10 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है. इससे पहले आठ बजे मिशन को होल्ड पर रखा गया था. तो वहीं, क्रू एस्केप मॉड्यूल की सफल लैंडिंग के बाद इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने वैज्ञानिकों को बधाई दी है.