उत्तराखंड: प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप के कारण धरती डोली. राजधानी देहरादून और पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तराखंड, दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तराखंड में देहरादून और पिथौरागढ़ में चार बजकर 16 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सिस्मोग्राफी सेंटर के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल था. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई. दिल्ली, एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
शुक्रवार रात को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है.
जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके रात्रि 11:32 पर महसूस किए गए. ऊधम सिंह नगर व हल्द्वानी में तो लोग दहशत में घरों से बाहर निकल गए. फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. जिसकी गहराई 10 किमी थी.