उत्तराखंड में आसमानी आफत से दोहरी मार लोगों पर पड़ रही है. एक तरफ जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दूसरी तरफ सब्जियों के दाम कई गुना तक बढ़ गए हैं. जिससे आम आदमी का बजट पूरी तरह से गड़बड़ा गया है.
देहरादून में टमाटर 250 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है. बारिश के चलते टमाटर का दाम तेजी से बढ़ता जा रहा है. देहरादून में टमाटर 200 से 250 रुपए तक बिक रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, पहाड़ों में टमाटर और सब्जियों के दाम कितने गुना तक बढ़ गए हैं.
टमाटर के बाद अदरक भी आम आदमी की जेब से बाहर होता जा रहा है. अदरक गुरूवार को देहरादून में 280 रूपए प्रति किलो तक बिक रहा है. इसके बाद शिमला मिर्च और बीन्स भी 150 रुपए पार कर चुका है. सब्जियों के अलावा फल के दाम भी बारिश में आसमान छूते नजर आ रहे हैं.
देहरादून में इन दिनों बिकने वाले फल जामुन 160 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है. जो कि शुगर और अन्य बिमारियों के लिए रामबाण माना जाता है. खास बात ये है कि ये फल लोकल में भी काफी मात्रा में मिल जाता था.
लेकिन इस बार बाजार में बहुत कम मात्रा में नजर आ रहा है. इस वजह से जामुन का स्वाद भी आम आदमी की जीभ से बाहर होता जा रहा है। इसके अलावा सेब,पपीता, केले जैसे आम फल भी बजट से बाहर होते जा रहे हैं. जिससे आम आदमी के लिए बरसात का सीजन भारी गुजरता जा रहा है.