उत्तराखंड

हरिद्वार में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़, एक लाख दस हजार कावड़ियों ने भरा जल

उत्तराखंड: सावन के महीने के आगाज के साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेले का भी शुभारंभ हो गया है. शिव भक्तों के बम-बम भोले के जयकारों से धर्मनगरी गुंजायमान है. सावन महीने के शुरू होने के साथ ही कल एक लाख दस हजार कांवड़ यात्रियों ने गंगा पूजन के बाज जल भरा.

सावन के महीने की शुरूआत मंगवार से हो गई है. मंगलवार से ही हरिद्वार में कांवड़ मेले की भी शुरूआत हो गई हैष यूं तो हरिद्वार में एक हफ्ते पहले से ही कांवड़ यात्रियों का यहां आना शुरू हो गया था लेकिन कल से भक्तों की भारी भीड़ यहां उमड़ रही है. बम-बम भोले के जयकारों से धर्मनगरी गूंज रही है.

मंगलवार को सावन महीने के पहले दिन दूर-दराज से आए एक लाख दस हजार कांवड़ यात्रियों ने गंगा पूजन के बाद मां गंगा का जल भरा. बम-बम भोले और हर-हर शंभू के जयकारों के बीच गंगा जल भर कर कांड़यात्रियों ने कांवड़ उठाई और लंबे-लंबे डग भरते हुए अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए.

धर्मनगरी में हरकी पैड़ी समेत तमाम घाटों पर जहां तक नजर जा रही है वहां तक भगवाधारी कांवड़िए ही नजर आ रहे हैं. पहले ही दिन भक्तों की भीड़ हरिद्वार में उमड़ी.

जल भरने के लिए सबसे ज्यादा कांवड़िए दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश से आए थे. इनमें ज्यादातर कावड़िए पैदल गंगा जल लेकर अपने गंतव्यों के लिए रवाना हुए. गंगाजल लेकर कांवड़ियों को नहर पटरी मार्ग से वापस भेजा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *