उत्तराखंड: प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण ऋषिकेश के प्रसिद्ध रामझूला पुल पर दरारें आ गई हैं. जिसके कारण पुल पर आवाजाही को रोक दिया गया है.
प्रदेश में भारी बारिश का कहर पहाड़ से लेकर मैदान तक देखने को मिल रहा है. कही पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं नदियां उफान पर आने के कारण पुलों को नुकसान हो रहा है. भारी बारिश के कारण ही ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र में प्रसिद्ध पर्यटकों के आकर्षण केंद्र रामझूला पुल पर दरारें आ गई हैं.
रामझूला पुल की नींव के निकट एक दरार आ गई है. जिस कारण इस पुल पर आवाजाही को बंद कर दिया गया है. माना जा रहा है कि गंगा के उफान पर आने के कारण पुल पर ये दरारें आई हैं. पुल पर दरारें आने की सूचना पर एसडीएम के निर्देश पर सुरक्षा की दृष्टि से आवाजाही को बंद कर दिया गया है.
कुछ समय पहले प्रदेश में पुलों का सेफ्टी ऑडिट किया गया था. जिसमें 36 पुल असुरक्षित पाए गए थे। जिसमें रामझूला पुल भी शामिल है. चार साल पहले इसकी मरम्मत की आवश्यकता बताई गई थी.
लेकिन तब से लेकर अब तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है. बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण रामझूला पुल पर दरारें आ गई हैं. जिसके बाद इस पर आवाजाही बंद कर दी गई है.