उत्तराखंड: रुड़की में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने जो पाप किए हैं उसका फल भी कांग्रेस को ही भुगतना पड़ेगा.
ईदगाह चौक के पास स्थित एक होटल में आज हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा प्रेस वार्ता की गई. जिसमें उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है लोकसभा सत्र में विपक्ष चर्चा की बात कहता रहा और जब चर्चा करने की कोशिश की गई तब चर्चा से भाग गया.
उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह का विपक्ष कभी नहीं देखा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो पाप किए हैं उसका फल भी कांग्रेस को ही भुगतना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी के सरकार के द्वारा ऐतिहासिक फैसला लेते हुए नए कानून बनाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा के नौ साल में देश भर में बहुत ज्यादा विकास हुआ है. इसके साथ ही रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा पहले से भी बड़ी जीत दर्ज करेगी. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं.