उत्तराखंड: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में उत्तराखंड का लाल नैनीताल के रामगढ़ निवासी संजय बिष्ट शहीद हो गए. सीएम धामी ने संजय बिष्ट की शहादत पर श्रद्धांजलि दी. सीएम धामी ने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
नैनीताल के रामगढ़ निवासी संजय बिष्ट जम्मू के राजौरी में शहीद हो गए. कल शाम जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में संजय शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में दो कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए. संजय बिष्ट नैनीताल जिले के रामगढ़ के हली गांव के रहने वाले थे.
संजय की शहादत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया है। संजय साल 2012 में आर्मी में भर्ती हुए थे. मंगलवार रात ही परिजनों से उनकी बात हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक संजय कुछ समय पहले घर आए थे और 15 दिन पहले ही पोस्ट पर वापस लौटे थे. संजय बिष्ट 19 कुमाऊँ 9 पैरा में तैनात थे.
नैनीताल जनपद के रातीघाट निवासी वीर जवान संजय बिष्ट जी के जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
माँ भारती की… pic.twitter.com/jLlcFAB4rF
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 23, 2023
संजय बिष्ट की शहादत पर सीएम धामी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि माँ भारती की रक्षा करते हुए आपके द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान हम सभी को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा.