उत्तराखंड

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बात

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मनुष्य को निष्काम कर्म के लिए सदैव समर्पित रहने, दीनदुखियों के कल्याण का संदेश दिया.

उनका जीवन संपूर्ण मानव जाति को अधर्म, अन्याय एवं अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र और संदेशों से हमें सत्य, प्रेम, त्याग, शांति, सेवा भाव और सद्भावना की भी प्रेरणा मिलती है, भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में भक्ति, ज्ञान, योग व कर्म का जो संदेश दिया है वह आज भी प्रासंगिक है.

इससे पहले बुधवार शाम सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून पुलिस लाइन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भव्य कार्यक्रम में शिरकत की थी. गुरुवार को ट्वीट करते हुए सीएम धामी ने कहा, ‘आप समस्त प्रदेशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. जन्माष्टमी का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए, प्रभु श्रीकृष्ण से ऐसी कामना करता हूं.

बुधवार को देहरादून पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के खास मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने कई प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया.

वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने सीएम धामी का स्वागत करते हुए उन्हें रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया. इस खास मौके पर सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की जिनमें उनकी पत्नी गीता धामी भी उनके साथ नजर आई. तस्वीर में सीएम धामी और उनकी पत्नी राधा-कृष्ण बने बच्चों को गोद में लिए नजर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *