उत्तराखंड: सचिवालय प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. इसके लिए हम सभी को एक सॉल्यूशन फाइंडर की भूमिका निभानी होगी. जब भी कोई फाइल या प्रकरण ऐसा आता है जिसके कारण प्रदेश और प्रदेशवासियों के हित में कार्य में रूकावट आ रही है, ऐसे में हमें सॉल्यूशन फाइंडर की भूमिका निभानी है.
उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने स्वतंत्रता दिवस पर ये बातें अपने संबोधन में कही. संधु ने कहा कि सॉल्यूशन फाइंडर के साथ ही नवाचार को अपनाकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना होगा.
उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया. सीएस ने सभी को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मुख्य सचिव ने कहा कि भारत की आजादी को 100 वर्ष पूर्ण होने तक अर्थात वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया है.
मुख्य सचिव ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भारत के सभी प्रदेशों को विकसित होना होगा. इसके लिए हमें अपनी ताकत अपनी खूबियों को पहचानना होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश को प्रकृति ने बहुत से प्राकृतिक संसाधन उपहार स्वरूप दिए हैं. इसके कारण हमारा पर्यटन क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है.
कुछ पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या इतनी अधिक होती जा रही है कि हमें पर्यटकों की संख्या सीमित करने पर भी विचार करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली देहरादून हाईवे और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों के बन जाने से प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाएगी. यह प्रदेश के लिए एक और मौका होगा जब हम प्रदेश के अन्य खूबसूरत स्थलों को पहचान कर पर्यटन मानचित्र पर लाकर प्रदेश को विकसित करने में अपना योगदान दें.