उत्तराखंड

धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रही चारधाम यात्रा, 6,62,446 पार पहुंचा श्रद्दालुओं का आंकड़ा

उत्तराखंड: इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है. चारधाम यात्रा में हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. अब तक आंकड़ों की बात की जाये तो अभी तक चारधाम में 6,62,446 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. ये आकंड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.

चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री धाम हुई. 30 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट खुले थे.13 मई को यमुनोत्री धाम में 9282 लोगों ने दर्शन किये. वहीं, गंगोत्री धाम में 13 मई को 11, 180 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये. वहीं, बात अगर केदारनाथ धाम की करें तो यहां 13 मई को 21454 श्रद्धालु पहुंचे. वहीं, बदरीनाथ धाम में ये आंकड़ा 15 हजार 347 रहा.

वहीं, अगर कपाट खुलने से लेकर अब तक आकंड़ों की करें तो अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं. कपाट खुलने के बाद से अब तक 270002 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं. इसके बाद 145552 श्रद्दालु अबतक बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं. कपाट खुलने से लेकर अब तक 131412 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किये हैं. ऐसे ही 115480 श्रद्धालु अब तक गंगोत्री दर्शन के लिए पहुंचे है. कुल मिलाकर कहा जाये तो उत्तराखंड में चारधाम यात्रा धीमी रफ्तार से धीरे धीरे आगे बढ़ रही है. धामों में धीरे धीरे श्रद्धालु पहुंचे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *