उत्तरकाशी : आज से उत्तराखंड (Uttarakhand) की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra 2023) का शुभारंभ हो रहा है. अक्षय तृतीया (Akshya Tritya) पर सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट (Gangotri Dham) खोले गए. इसके बाद यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) के कपाट खुले. इसके साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित मां यमुना और मां गंगा को समर्पित धामों यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) का आगाज हो गया.
इस बार प्रकृति ने दोनों धामों का श्रृंगार बर्फ से किया हुआ है. गंगोत्री धाम के कपाट आज अक्षय तृतीया के अवसर पर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर खोले गए. शुक्रवार को मां गंगा की भोग मूर्ति डोली अपने शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा से गंगोत्री के लिए रवाना हुई थी.
Char dham Yatra 2023
Chardham Yatra 2023 जा रहे हैं तो हेल्थ की नों टेंशन, केदारनाथ-यमुनोत्री पैदल मार्ग पर होगी ये सुविधा
आज अक्षय तृतीय पर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट (Gangotri Dham Kapat) खुलने के बाद मां यमुना के धाम यमुनोत्री मंदिर के कपाट खोल दिए गए.
Chardham Yatra 2023: बदरीनाथ यात्रा के दौरान जोशीमठ में तैनात रहेगी BRO की टीम
यमुनोत्री धाम के कपाट (Yamunotri Dham Kapat) दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते समय कर्क लग्न अभिजित मुहूर्त रहा. शुक्रवार को मां यमुना की डोली अपने शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली से यमुनोत्री को रवाना हुई.