उत्तराखंड

चंद्रयान-3: सफल लेंडिंग तक देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार समेत प्रमुख मंदिरों में जारी है पूजा, पाठ और हवन

उत्तराखंड: चंद्रयान-3 की सफल लेंडिंग को लेकर देश भर में प्रार्थना, पूजा और हवन का दौर जारी है. उत्तराखंड में भी जगह-जगह मंदिरोंं और प्रमुख तीर्थ स्थलों पर पूजा पाठ किया जा रहा है. जो कि चंद्रयान-3 की सफल लेंडिंग तक जारी रहेगी.

देहरादून के टपकेश्वर मंदिर में मंगलवार रात से ही पूजा अर्चना शुरू हो चुकी है, जो कि आज देर शाम सफल लेंडिंग तक जारी रहेगी. टपकेश्वर मंदिर में आचार्य विपिन जोशी ने बताया कि कल रात से पूजा अर्चना शुरू की गई है, जो कि आज शाम तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि शाम 4 बजे से हवन का कार्यक्रम भी रखा गया है। जो कि लेंडिंग तक जारी रहेगा.

इसके साथ ही साधु संतों ने आज हरिद्वार में गंगा मैया में भी पूजा अर्चना कर चंद्रयान के सफल लेंडिंग के लिए प्रार्थना की है. पंतजलि में बाबा रामदेव और बच्चों ने हवन कर चंद्रयान के सफल लेंडिंग के लिए अनुष्ठान किया है. इस दौरान बाबा रामेदव हवन करते हुए और छात्राएं वैदिक पाठ करते हुए नजर आए.

ऋषिकेश की विश्व प्रसिद्ध परमार्थ निकेतन की गंगा आरती में भी भक्तों ने तिरंगा लेकर सुरक्षित लेंडिंग को लेकर प्रार्थना की. परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि चंद्रयान-3 मिशन ने एलओआई के सफलतापूर्वक पूरा करने के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. लगातार तीसरी बार इसरो ने मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश करने के अलावा अपने अंतरिक्ष यान को चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया है, यह भारत के लिए गर्व और गौरव का विषय है.

इस बीच शिक्षा विभाग ने प्रदेश के आवासीय स्कूलों में इसका सीधा प्रसारण दिखाने की तैयारी कर ली है. समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक डाॅ. मुकुल कुमार सती की ओर से सभी सीईओ को निर्देश जारी किया गया कि इसके लिए स्कूलों में लाइव प्रसारण की व्यवस्था कर ली जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *