उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा के लिए मौसम साफ होने के साथ ही रफ्तार पकड़ ली है. दिन पर दिन श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. Kedarnath Helicopter Booking केदारनाथ हेली सेवा के लिए बुकिंग 30 सितंबर तक के लिए फुल हो चुकी है.
केदारनाथ यात्रा के लिए मौसम में बदलाव के साथ ही लोगों में क्रेज फिर दिखने लगा है जहां बारिश के सीजन में यात्रियों की संख्या में खासी कमी आई थी तो वहीं अब 30 सितंबर तक केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग फुल हो चुकी है.
केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा के लिए अब अगले हफ्ते से यानी एक अक्तूबर से आईआरसीटीसी का पोर्टल खुल सकता है. बता दें कि अबतक चारधाम यात्रा सहित हेमकुंड साहिब में 40 लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं. अभी ये आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है.
आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक केदारनाथ यात्रा में जहां पहले दिन दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 18335 था. तो वहीं 15 सितंबर तक केदारनाथ धाम में तेरह लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.