उत्तराखंड: बागेश्वर उपचुनाव का परिणाम आ चुका है, बागेश्वर विधानसभा सीट से उपचुनाव में भाजपा की प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस के प्रत्याशी वसंत कुमार को 2810 वोटो से हराकर उपचुनाव में विजय प्राप्त की, जीत के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके पति स्वर्गीय चंदन रामदास के द्वारा बागेश्वर क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में किया जा रहे चहुमुखी विकास से जनता प्रभावित है.
पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत को हरा दिया. चुनाव में मतगणना के 14 राउंड हुए. 13वें राउंड में बीजेपी 2726 वोट से आगे थी. 12वें राउंड में बीजेपी 2350 वोट से आगे थी. बीजेपी 11वें राउंड में 2259 वोट से आगे थी. दसवें राउंड में बीजेपी 2041 वोट से आगे थी. 9वें राउंड में बीजेपी कांग्रेस से 2261 वोट से आगे थी. 8वें राउंड में बीजेपी 2177 वोट से आगे चल रही थी.
बागेश्वर उप चुनाव की मतगणना के छठवें राउंड में बीजेपी की पार्वती दास कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार से 1700 वोट से आगे थीं. चौथे राउंड में बीजेपी कांग्रेस से 474 वोट से आगे थी. तीसरे राउंड में पार्वती को 6774 और बसंत को 6773 वोट मिले. पहले राउंड में बसंत को 2945, बीजेपी की पार्वती दास को 2191, यूकेडी को 52, सपा को 27, यूपीपी को 10 मत मिले. 60 लोगों ने नोटा इस्तेमाल किया. इसमें कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार 754 वोटों से आगे चल रहे थे.
साल 2022 में बागेश्वर विधानसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत 60.68 था. इस सीट पर उपचुनाव बीजेपी विधायक चन्दन रामदास के निधन से रिक्त होने पर हो रहा है. बीजेपी ने चन्दन रामदास की पत्नी पार्वती को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से पूर्व में चुनाव लड़े बसंत कुमार को प्रत्याशी बनाया है.