उत्तराखंड: बागेश्वर उपचुनाव सीट पर मतदान जारी है. बागेश्वर में हो रहे चुनाव को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि शिव की नगरी में पार्वती ही जीतेंगी. सीएम धामी ने कहा है कि इस चुनाव में बागेश्वर की जनता का हमें आशीर्वाद मिलेगा. दिवंगत विधायक के विकास कार्यों को आगे बढ़ाऐंगे.
मतदान को लेकर लोगों में सुबह से ही उत्साह देखने को मिल रहा है. बागेश्वर सीट पर भाजपा की ओर से दिवंगत विधायक चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास और कांग्रेस से बसंत कुमार मैदान में हैं. भाजपा, कांग्रेस समेत 5 प्रत्याशी मैदान में है. हर कोई अपने जीत को लेकर दावा कर रहे हैं. उपचुनाव को लेकर जनता से वोट की अपील की जा रही है. बागेश्वर में हो रहे चुनाव को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि शिव की नगरी में पार्वती ही जीतेंगी.
बागेश्वर विधानसभा के उप चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. मतगणना आठ सितंबर को होगी। बागेश्वर विधानसभा में 188 बूथ हैं जिसके लिए 172 मतदाता केन्द्र बनाए गए हैं. बागेश्वर विधानसभा में 1 लाख 18 हजार 225 मतदाता हैं जिनमें 60 हजार पुरुष, 58 हजार 272 महिला मतदाता हैं. इसके साथ ही वर्तमान में 272 नये मतदाता भी इस बार पंजीकृत हुए हैं. जिले में 25 संवेदनशीलध्अति संवेदनशील केंद्र चिंहित किए गए हैं.
इस सीट पर उपचुनाव के लिए कुल पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. भाजपा, कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद और उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जन कुमार देव जबकि उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली चुनाव लड़ रहे हैं.