उत्तराखंड: प्रदेश में जहां एक ओर डेंगू के कारण आम जनता बेहाल है तो इसी बीच उत्तराखंड में निपाह वायरस की चर्चाएं तेज हो गई हैं. निपाह वायरस को लेकर उधमसिंह नगर जिले में अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश में पहले ही ऐम लोग डेंगू के डंक से परेशान हैं. इसी बीच अब निपाह वायरस को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं. प्रदेश के उधम सिंह नगर जिले में इसको लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि केरल में निपाह वायरस के कारण दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
दक्षिण भारत के केरल राज्य में निपाह वायरस का दस्तक दे दी है. इस वायरस के कारण केरल में दो लोगों की मौत हो चुकी है. देश के 10 राज्यों में ये वायरस पॉजिटिव पाया गया है. इसको लेकर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है.
उधम सिंह नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा ने कहा हमारे जिले व प्रदेश में कहीं भी अभी तक भी मरिज नहीं मिला है. फिर भी हम अपने जिले की जनता से अपील करना चाहते हैं कि वो इस से सावधान रहे औक लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.निपाह वायरस एक जूनोटिक वायरस है. जो कि जानवरों से इंसनों में फैलसा है। इसके साथ ही ये वायरस संक्रमित इंसानों से दूसरे लोगों में फैल जाता है.
साल 1999 में मलेशिया में सुनगई निपाह गांव में इस वायरस का पहला मामला सामने आया था. मलेशिया में मिलने के कारण इसका नाम निपाह वायरस रखा गया था. विशेषज्ञों के मुताबिक निपाह वायरस फ्लाइंग फॉक्स नाम के चमगादड़ से इंसानों में फैलता है.