नोएडा: सर्वमंगल्य सभा एवं इंडो यूरोपियन चैंबर द्वारा वर्ष 2023 नव शक्ति, शक्ति उपलब्धी और शक्ति लाइफ टाइम पुरुस्कार समारोह का आयोजन मारवाह स्टूडियो फिल्म सिटी नोएडा में किया गया.
आयोजित समारोह में ग्रेटर नोएडा की इरोज सम्पूर्णम सोसायटी की महिलाओं को अपने-अपने विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. जिसमें सुश्री अंजलि सोनी, अंशु अग्रवाल, अर्पिता मित्रा, पूनम शर्मा, रीमा चौधरी, सोनाली राय चौधरी,सुमाना नंदा, श्रीमती सुमेधा नारंग, एवं श्रीमती जयश्री चौहान रहीं. पुरस्कार प्राप्त महिलाओ को श्रीमती मोम्पी गुरिया, अध्यक्ष सर्वमंगल्य सभा द्वारा नामांकित किया गया.
16वे, राष्ट्रीय महिला उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 के लिए गेस्ट आफ आनर पुरस्कार के लिए इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के ही श्री जयपाल सिंह, चन्दन सिंह व सुरजीत सिंह को भी सम्मानित किया गया.