उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में लोक भवन में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखी। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पार्टी पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की वजह से है कि भारत को ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्में देखने का मौका मिल रहा है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “इस फिल्म को देश के सभी हिस्सों में दिखाया जाना चाहिए। यह पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सरकार है, इसलिए हमें द केरल स्टोरी और कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में देखने को मिल रही हैं। अगर यह होता अगर कांग्रेस की सरकार होती तो तुष्टिकरण की राजनीति करके कश्मीर पाकिस्तान को दे देते.
यूपी के डिप्टी सीएम ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, पश्चिम बंगाल में फिल्म (द केरला स्टोरी) पर प्रतिबंध को रद्द किया जाना चाहिए और भविष्य में पश्चिम बंगाल के बारे में सच्चाई भी सामने आएगी.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार को लखनऊ में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ की टीम से मुलाकात की थी, जहां सीएम ने अभिनेत्री अदा शर्मा, निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह का अभिवादन किया था. मुलाकात के दौरान टीम ने सीएम योगी से फिल्म पर चर्चा की और विपुल शाह ने उनसे फिल्म देखने का आग्रह किया. सीएम योगी ने 9 मई को फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था. सीएम योगी ने ट्वीट किया, ‘द केरल स्टोरी’ को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया जाएगा.