उत्तर प्रदेश : पिछले निकाय चुनाव यानी 2017 की अपेक्षा इस बार BSP, सपा और कांग्रेस और कमजोर हुई है. भाजपा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया। 17 नगर निगम पर बीजेपी के मेयर बने.
सपा और बसपा उम्मीदवारों की सबसे अधिक जमानत जब्त हुईं. निकाय चुनाव इस बार 760 सीटों पर हुआ. नगर निगम मेयर 17, पालिका परिषद अध्यक्ष 199 और नगर पंचायत अध्यक्ष की 544 सीटों पर चुनाव हुआ. मेयर की 17 सीटों पर बसपा और सपा ने उम्मीदवार उतारे, लेकिन हर जगह स्थिति खराब रही.
बसपा और कांग्रेस की मेयर की 15-15 सीटों पर जमानत जब्त हो गई. सपा की 10 सीटों पर जमानत जब्त हुई। सत्तारूढ़ भाजपा की पालिका परिषद की 22, नगर पंचायत की 154 सीटों पर जमानत जब्त हुई है. मेयर की नौ सीटों पर सपा का प्रदर्शन सुधरा है. सत्तारूढ़ बीजेपी ने सभी 17 नगर निगमों की मेयर सीट पर एकतरफा कब्जा कर लिया. नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में भी विपक्षी दलों को बहुत पीछे छोड़ दिया है.
बीजेपी को अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर के अलावा अलीगढ़, आगरा, कानपुर नगर, प्रयागराज, गाजियाबाद, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, बरेली, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद नगर निगमों में मेयर पद पर जीत मिली है.