उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश कैबिनेट: योगी कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नई टाउनशिप नीति को दी मंजूरी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी. ये बैठक लखनऊ के लोकभवन में होगी. बैठक में यूपी टाउनशिप नीति 2023 और यूपी नगर योजना और विकास अधिनियम 1973 अध्यादेश 2023 समेत कई प्रस्तावों को कैबिनेट से पास किया जा सकता है.

सपा सरकार में ‘यूपी टाउनशिप नीति 2014 लागू की गई थी, लेकिन अब योगी सरकार अब ‘यूपी टाउनशिप नीति 2023 लागू करने जा रही है. सूत्रों की मानें तो सरकार के आवास विभाग द्वारा इस नीति का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है.

जिसे कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा. इस नीति के अनुसार छोटे शहरों में टाउनशिप योजना शुरू करने के लिए 12.50 एकड़ न्यूनतम एरिया की जरूरत होगी.

यूपी टाउनशिप नीति 2023 योजना के तहत बड़े शहरों में टाउनशिप योजना शुरू करने के लिए कम से कम 25 एकड़ की सीमा निर्धारित की जाएगी, जो 500 एकड़ तक हो सकेगी.

वहीं नगर योजना और विकास अधिनियम में संशोधन के अध्यादेश को कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी. इसके तहत मेट्रो और रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम यानी आरआरटीएस जैसी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा.

माना जा रहा है कि इस अध्यादेश के जरिए विकास शुल्क में भी बदलाव किया जा सकता है. इसके अलावा अन्य विभागों से भी कई प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी मिलेगी. योगी सरकार उद्यमियों के लिए नई दुर्घटना बीमा योजना को मंजूरी दे सकती है.

इस प्रस्ताव के जरिए छोटे उद्यमियों को पांच लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा देने की तैयारी है. बैठक में कुल 25 प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है.

बैठक में आगरा और मथुरा में पीपीपी मोड पर हेलिकॉप्टर सेवा के संचालन करने के साथ ही अयोध्या में राम कथा संग्रहालय और आर्ट गैलरी बनाने के एमओयू में बदलाव के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *