उत्तर प्रदेश

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू

अयोध्या: जनवरी में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की प्रशासन द्वारा अब विधिवत तैयारीयां शुरू कर दी गई है. तैयारियों के संबंधी प्रशासन व श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ पहली बैठक हुई. बुधवार की शाम कमिश्नर कार्यालय में हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में लगभग पचास हजार से एक लाख तक के लोगों के खाने पीने, ठहरने, हेल्थ, पार्किंग समेत अन्य सभी प्रकार की जरूरतों के मद्देनजर मीटिंग में चर्चा की गई.

इस उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में इतनी अधिक संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं, लोगों के समूह के प्रबंधन पर भी चर्चा की गई. राम मंदिर ट्रस्ट आने वाले मेहमानों की सूची भी तैयार कर रहा है.

ट्रस्ट द्वारा यह भी बताया गया कि ऐसे श्रद्धालुओं, लोगों का भी आकलन किया गया है जो मेहमानों की लिस्ट में नहीं होंगे लेकिन वे इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए अयोध्या में उस दौरान आएंगे. उनके खाने-पीने, ठहरने, पार्किंग व शौचालय आदि की व्यवस्था पर भी मंथन किया गया.

बैठक में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपत राय, सदस्य डा० अनिल मिश्र, श्री गोपाल राव, कमिश्नर गौरव दयाल, DM नितीश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, SSP राजकरन अय्यर एवं ADA सचिव सत्येंद्र सिंह मौजूद थे. इस उच्चस्तरीय बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि इस दौरान VIP लोगों के आगमन पर पार्किंग की बड़ी चुनौती रहेगी जिसके लिए प्रशासन द्वारा शहर के नज़दीक 29 पार्किंग स्थलों को चिन्हित कर लिया गया हैं. जिसके चलते पार्किंग की समस्या पर काफी हद तक काबू पाया जा सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *