ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महापर्व छठ पूजा के लिए धार्मिक संगठनों द्वारा तैयारियां जोरों शोरों से जारी हैं. ज़िले के धार्मिक स्थल नवादा गांव में स्थित शीतला माता शनि मंदिर, गौर सिटी के लेक व्यू पार्क और चेरी काउंटिंग सोसाइटी के सामने बने नेफोवा छठ घाट पर छठ पूजन का आयोजन होगा.
छठ पूजा के लिए आने वाले भक्तों के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम किया गया हैं. बनाए गए घाटों को गंगाजल एवं गुलाब जल के मिश्रित पानी से भरा जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप फाइनल में पहुंचने से छाए किक्रेट खुमार को देखते हुए शहर के कुछ घाटों पर क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लाइव दिखाने का भी इंतजाम किया गया है.
नोएडा सेक्टर-21Aस्टेडियम में लोगो के लिए सबसे बड़ा पूजा के लिए छठ घाट बनाया जा रहा है. इसके लिए बुधवार को घाट बनाने का भूमि पूजन भी कर दिया गया है बताया गया है कि स्टेडियम में 150 फीट लंबा, 60 फीट चौड़ा व साढ़े तीन फीट गहरा घाट का निर्माण किया जा रहा है. जो एक से दो दिन में बनकर तैयार हो जाएगा. बने घाट के आसपास सुरक्षा व साफ-सफाई की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है. सेक्टर-75 में गोल्फ सिटी और पंचशील प्रतिष्ठा सोसाइटी के बीच सिटी पार्क में भी छठ घाट बनाया जा रहा है. बताया गया है कि इस घाट पर हजारों की संख्या में छठ व्रतियों के आने की संभावना है. जिसके मद्देनजर सभी तरह की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया है.