उत्तर प्रदेश

नोएडा के मंदिरों एवं सोसायटियों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने की तैयारियां शुरू

ग्रेटर नोएडा: नोएडा, ग्रेटर नोएडा के मंदिरों एवं सोसायटियों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को धूमधाम से मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है ग्रेटर नोएडा की इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में इस बार *लड्डू गोपाल पूजन समिति, सम्पूर्णम* द्वारा जगद्गुरु स्वामी योगेश्वर आचार्य जी महाराज द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव कथा,राधा कृष्ण रासलीला (झांकी) भजन संध्या, श्री लड्डू गोपाल सामूहिक पूजन (तुलसी अर्चना) आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सोसाइटी में संपूर्णम देवस्थानम ट्रस्ट द्वारा भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

नोएडा सेक्टर-33 में स्थित इस्कॉन मंदिर व शहर के अन्य मंदिरों में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस्कॉन मंदिर समिति द्वारा कृष्ण भक्तों को उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण देने के लिए शहर में 26 अगस्त को एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.

शोभायात्रा का शुभारंभ सांय 4, बजे से शुरू होकर सेक्टर 18, स्थित गुरुद्वारे, अट्टा मार्केट, डीएम चौक, स्टेडियम, चौड़ा चौक व अडोब चौक से होते हुए शाम 7, बजे इस्कॉन मन्दिर पर पहुंचेगी. बताया गया है कि शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण के रूपों को विभिन्न प्रकार की झांकियों के द्वारा श्रद्धालुओं को दिखाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *