उत्तर प्रदेश

नोएडा एडवेंट अंडरपास कल से होगा शुरू, सेक्टर- 96 का सफर भी होगा आसान

ग्रेटर नोएडा: नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर बन रहे सेक्टर-142 एडवेंट अंडरपास को सोमवार से यात्रीयो के वाहनों के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा. फिलहाल ग्रेनो से नोएडा आते समय एक हिस्सा अस्थाई रूप से खोला गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते रविवार को इसका निरीक्षण किया था

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास में पेटिंग का काम अभी बचा हुआ है. जिसके चलते इसे पूरी तरह ट्रैफिक के लिए नहीं खोला गया है. जिसे रविवार तक पूरा कर लिया जाएगा. जिसके चलते सोमवार से अंडरपास पूरी तरह वाहन चालको के लिए खुल जाएगा. महामाया फ्लाई ओवर से ग्रेनो के परी चौक की तरफ जाने वाले मार्ग पर 10 कि०मी०से 300 मीटर की दूरी पर सेक्टर-142 में अंडरपास को बनाया गया है. और यह बॉक्श पुशिंग की तकनीक पर बनाया गया है.

प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक श्री केवी सिंह के अनुसार इसके बनने से सेक्टर-135, 136, 137, 141, 142, 167 व 168 के साथ-साथ गढ़ी शहदरा, छपरौली वाजीदपुर, अन्य गांवों में रहने वालों को भी काफी फायदा मिलेगा.अब एक्सप्रेसवे के एक से दूसरे हिस्से में आने-जाने के लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *