उत्तर प्रदेश

नोएडा पारस टिएरा सोसायटी में 4 दिन से पानी नहीं, AOA का किया गया घेराव

नोएडा की प्रतीक विस्टीरिया (Prateek Wisteria) सोसाइटी में AOA द्वारा आयोजित रेन डांस का है जिसमें AOA के द्वारा हजारों लीटर पानी गर्मी मिटाने के नाम पर बहा दिया गया. वहीं नोएडा की ही एक अन्य सोसाइटी पारस टियरा (Paras Tierea) में लोगो ने पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया. लोगों ने प्रदर्शन कर बिल्डर पर साफ पानी ना देने के आरोप लगाए और बताया कि पानी ना मिलने की वजह से लोग परेशान हैं. देर शाम तक इस मामले को लेकर लोगों ने हंगामा किया.

डीसीपी राम बदन सिंह के पास जाकर शिकायत तक की. समाधान के लिए बिल्डर ने कई प्लंबरो को बुलाया. पानी की समस्या लेकर नोएडा की सोसायटियो और सेक्टर्स में ऐसी घटनाएं कोई नई नहीं है लेकिन नोएडा की नव धनाढ्य सोसायटियो में पानी की बर्बादी के आरंभ होते ऐसे आयोजन जिन पर प्रश्न उठना स्वाभाविक है.

इस सोसायटी के 32 टावरों में कुल 3954 फ्लैट हैं. इसमें लगभग 15 हजार लोग रहते हैं.  इस सोसायटी का 31 मई को पारस टिएरा अपार्टमेंट ओनर्स असोसिएशन की कार्यकारिणी ने सारे कार्यभार का बिल्डर से हैंडओवर ले लिया था. इसके बाद एओए ने बिल्डर की ओर से लगाए गए सभी मेंटिनेंस स्टाफ को हटाकर नए लोगों की तैनाती कर दी.

इसके बाद नए स्टाफ को पूरी सोसायटी में लगाए गए उपकरणों को चलाने का अनुभव न होने के चलते पानी सप्लाई की लाइन के वॉल्ब खोलने में समस्या आ गई. इससे पानी की समस्या खड़ी हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *