उत्तर प्रदेश

निकाय चुनाव 2023: यूपी कांग्रेस ने भी जारी किया घोषणापत्र, फ्री खाना, फ्री पानी और फ्री इलाज का किया वादा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी निकाय चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. 18 सूत्री घोषणापत्र में आम नागरिकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, हर व्यक्ति को फ्री में पानी, गरीबों और निशक्तों को इंदिरा कैंटीन में फ्री में खाना, ठेले-रेहडी वालों को फ्री में बाजार की जगह और धार्मिक उत्सवों, आयोजनों पर सभी धर्मस्थलों की साफ-सफाई, लाइटिंग और पानी की निशुल्क व्यवस्था के साथ, ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशनों की निशुल्क उपलब्धता सुनिश्चित कराने का वचन दिया गया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए भाजपा सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि सरकार जो कहती है, वो करती नहीं है. 100 स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही थी. लखनऊ, कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कहा गया था, लेकिन यह बीजेपी का एक जुमला था. सरकार ये नहीं कर पाई. कहीं पर भी स्मार्ट सिटी नजर नहीं आ रहे. न सफाई है न स्वास्थ्य और शिक्षा. हर जगह कूड़ा गंदगी है. सड़कें टूटी हुई हैं. कांग्रेस जो वचन देगी उसे निभाएगी.

कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र की बड़ी बातें

  • नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों में साफ-सुथरी सड़कें, नालियां और गलियां
  • प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा
  • धार्मिक स्थानों एवं पार्कों का सुंदरीकरण करने के साथ सभी जगह पर पर्यावरण की उच्च गुणवत्ता का पालन किया जाएगा
  • प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए हर नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों में एक पुस्तकालय का निर्माण किया     जाएगा.
  • छुट्टा जानवर से पूर्ण रूप से निजात दिलाने के लिए आश्रय स्थल का निर्माण किया जाएगा
  • संचारी रोगों की रोकथाम के लिए समय-समय पर दवा एवं कीटनाशकों का नियमित रूप से छिड़काव कराया जाएगा
  • नालियों में जलभराव ना हो, सड़कें साफ सुथरी रहे इसके लिए जल निकासी का बेहतर प्रबंध किया जाएगा
  • नगर निगम, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अधीन आने वाले अस्पतालों, विद्यालयों को उच्च गुणवत्ता युक्त बनाया जाएगा
  • रेवाड़ी, ठेला और सप्ताहिक बाजारों के लिए उचित स्थान का प्रबंध निशुल्क रूप से सुनिश्चित कराया जाएगा
  • सीवर लाइन को एसटीपी से जोड़ने की व्यवस्था की जाएगी साथ ही कूड़ा निस्तारण के लिए भी एक ठोस व्यवस्था बनाया जाएगा
  • ई रिक्शा चार्जिंग स्टेशनों की फ्री उपलब्ध कराया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *