उत्तर प्रदेश: आस्था का महाकुंभ अभी भले ही दूर हो, लेकिन उद्यमियों की संभावनाओं के महाकुंभ यानी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो \के दूसरे संस्करण का शुभारंभ बुधवार को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होने जा रहा है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में इस मेगा शो का शुभारंभ करेंगे. दूसरा संस्करण पहले संस्करण से भी बड़ा होने जा रहा है. आयोजन के माध्यम से दुनिया प्रदेश के क्राफ्ट, कुजीन और कल्चर से रूबरू होगी.
उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निर्मित और बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा तो भारत और वियतनाम का जायका भी आगंतुकों को आकर्षित करेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उन्हें प्रदेश की संस्कृति से भी अवगत कराया जाएगा. एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो विश्वपटल पर ब्रांड यूपी की पहचान बन गया है. आयोजन में 2500 स्टाल्स और प्रदर्शनियों के माध्यम से देश-दुनिया के सामने उत्तर प्रदेश के हुनर को प्रदर्शित किया जा रहा है. अब तक 70 देशों के 350 से अधिक क्रेताओं ने प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण कराया है. यह संख्या और भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि आयोजन में 3 लाख 50 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है, जो पिछले वर्ष से भी अधिक है.
UPITS 2.0 (September 25–29), the 'Maha Kumbh of Entrepreneurs,' showcasing the craft, cuisine, and culture of Uttar Pradesh to the world, begins today at India Expo Mart, Greater Noida.
We extend a warm welcome to the Hon. Vice President Shri Jagdeep Dhankhar Ji, and all…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 25, 2024
इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशंस के सहयोग से वियतनाम, बोलीविया, रूस, वेनेजुएला, मिश्र और कजाकिस्तान के सांस्कृतिक ग्रुप्स सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी करेंगे. उत्तर प्रदेश के परम्परागत परिधान को दुनिया के सामने एक फैशन शो के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. फैशन शो में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज किशोर मौजूद रहेंगे. शुभारम्भ सत्र में देश के एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी और प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी शामिल होंगे.
आयोजन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों ब्रज, अवध, रुहेलखंड, बुंदेलखंड, पूर्वांचल, और पश्चिमी यूपी की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, संस्कृति विभाग की तरफ से प्रस्तुत की जाएंगी. दर्शक शिव तांडव और कथक नृत्य नाटकों जैसी शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियों का आनंद ले सकेंगे. प्रसिद्ध कलाकार अंकित तिवारी, कनिका कपूर और पलाश सेन का यूफोरिया बैंड की प्रस्तुति भी होगी. इस वर्ष के पार्टनर कंट्री वियतनाम की अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी. आईसीसीआर के सहयोग से बोलीविया, रूस, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, ब्राज़ील, वेनेजुएला और मिस्र के कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे.