ग्रेटर नोएडा: नोएडा व ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट हादसों के बढ़ते सरकार लिफ्ट ऐक्ट को विधानसभा में लाने की तैयारी कर रही है. नोएडा विधायक पंकज सिंह एवं जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह इस मामले को विधानसभा में उठा चुके हैं. विधानसभा में बताया गया कि जनपद में इस संबंधी घटनाएं बढ़ी हैं. और बताया गया की हाल ही में एक महिला की मौत भी लिफ्ट गिरने से हो चुकी है.
विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री ने विधानसभा में कहा है कि सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी रेगुलेशन-20210 के प्रावधानों के तहत विद्युतीय अधिष्ठापनों को विद्युत सुरक्षा निदेशालय द्वारा निरीक्षण के बाद ही रिपोर्ट जारी की जाती है. गौतमबुद्धनगर में स्थापित विभिन्न लिफ्ट और एस्केलेटर्स के विद्युतीय अधिष्ठापनों का विद्युत सुरक्षा निदेशालय के द्वारा निरीक्षण के बाद रिपोर्ट जारी की गई है.
राज्य में बढ़ते हुए शहरीकरण और ऊंची इमारतों में नागरिकों का लिफ्ट का प्रयोग करना बढ़ा है. राज्य में बहुमंजिला इमारतों में लिफ्ट एवं एस्केलेटेर के संबंधी अधिनियम लागू किए जाने की प्रक्रिया चल रही है. और अगले सत्र में इसे पेश कर दिया जाएगा. लिफ्ट एक्ट को लागू करने के लिए नोएडा प्राधिकरण में वर्ष 2015 में मसौदा तैयार कर शासन को भेजा गया था.
प्राधिकरण ने वर्ष 2018 में भी मसौदे में संशोधन कर दोबारा फाइल शासन को भेजी थी. लेकिन शासन की मंजूरी नहीं मिल पाईं थीं. विधानसभा में उर्जा मंत्री के जबाब से लगता है की इस बार इस एक्ट को प्रदेश में लागू किया जा सकता है.