उत्तर प्रदेश

ग्रेटर नोएडा: इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में दुर्गा महोत्सव का समापन, मंगलकामनाओं के साथ किया विसर्जन

ग्रेटर नोएडा: इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में मां दूर्गा की आराधना के बाद महिलाओं ने आपस में सिंदूर लगा कर सिंदूर खेला की परंपरा को निभाया. व दुर्गा मां की मूर्तियों को सोसायटी में नाचते गाते ढोल-नगाड़े के साथ दर्शन के लिए घुमाया गया.

इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में दुर्गा महोत्सव का आयोजन इस बार भी बड़े धूमधाम से किया गया. मूर्तियों के विसर्जन से पहले दुर्गा मां की मूर्तियों को ढोल-नगाड़े के साथ सोसायटी की महिलाओं व बच्चों ने नाचते गाते व एक दुसरे पर गुलाल लगाते हुए सोसायटी में दर्शन के लिए घुमाया. इस दौरान गतवर्ष की तरह सोसायटी में संयुक्त दुर्गा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया. व पूरे नवरात्रो के दौरान सोसायटी की महिलाओं द्वारा प्रतिदिन दुर्गा मां के भजनों का गायन किया गया. सोसाइटी में इस बार दुर्गा महोत्सव में सोसायटी की महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर आयोजन में हिस्सा लिया. सोसाइटी में डांडिया का भी आयोजन किया गया जिसमें सोसायटी की सैकड़ों महिलाओं ने नाचते हुए भर पूर लुत्फ उठाया. व सोसायटी में लगें मेले के स्टालों पर तरह -तरह के व्यंजनों का स्वाद चखा.

मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है की दुर्गा मां अपने बच्चों भगवान गणेश व कार्तिकेय, देवी सरस्वती और लक्ष्मी के साथ अपने माता-पिता से मिलने मैके में जाती हैं. इस दौरान दुर्गा मां को विभिन्न प्रकार के भोग लगाए जाते हैं. दशमी के दिन मां देवी के अपने पति के घर लौटने का समय होता है.इस दौरान भक्तगण उनके माथे और पैरों पर सिन्दूर लगाकर और उन्हें पान और मिठाइयों का चढ़ावा चढ़ाकर उन्हें मंगलकामनाओं के साथ भव्य व भावभीनी विदाई देते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *