उत्तर प्रदेश: घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने बाजी मार ली है. इस सीट पर सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को करारी शिकस्त दे दी है. सुधाकर सिंह ने 43 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं इस जीत के बाद जहां समाजवादी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है तो अखिलेश यादव को भी ‘जीत का पंच’ दे दिया है.
इतना ही नहीं इस जीत से इंडिया गठबंधन ने अपने पहले ही प्रयोग में सफलता प्राप्त कर ली है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने इस सीट पर अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. चलिए अब जानते हैं कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में इस जीत ने कैसे अखिलेश यादव का कद बढ़ा दिया है.
घोसी की इस जीत से इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी का कद बढ़ गया है. अखिलेश यादव अब यूपी में ड्राइविंग सीट पर नजर आएंगे. कहें तो यूपी में इंडिया गठबंधन की अन्य पार्टियों के बीच अब उनकी मर्जी चलेगी. अखिलेश यादव सीट बंटवारे को लेकर फ्रंट से लीड कर सकते हैं.
अखिलेश यादव ने जीत की घोषणा से पहले ही इस जीत के लिए मुस्लिम वोटरों को क्रेडिट दे दिया. जिससे एक बार फिर से साबित हो गया कि मुस्लिम वोटर समाजवादी पार्टी के पक्ष में बने हुए हैं. इतना ही नहीं इस जीत ने मुस्लिमों के बीच ध्रुवीकरण को न के बराबर कर दिया है. मुस्लिम अब वोट देने में कन्फ्यूज नहीं होंगे.