उत्तर प्रदेश (नोएडा): नोएडा अथॉरिटी पर किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरना दे रहे हैं. इस धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसानों को अपना समर्थन देने नोएडा अथॉरिटी पर करीब 3 बजे पहुंचेंगे.
उनके स्वागत के लिए किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता महामाया फ्लाईओवर पर पर इकट्ठा हो गए है. सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर महामाया फ्लाईओवर के नीचे जमा हो गए हैं. हाथ में झंडे और तख्तियां लेकर किसान नारेबाजी कर रहे हैं. इसकी वजह से नोएडा एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लगा है. यातायात पुलिस खुलवाने में जुटी हुई है.
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर पहलवान के नेतृत्व में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लगभग 81 गांवों के किसान 11 दिनों से अपनी मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे हैं. किसानों की समस्याओं का निस्तारण के लिए प्राधिकरण पर किसान महापंचायत की जा रही है. प्राधिकरण दफ्तर के बाहर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार हो कर किसान पहुंचे हैं.
किसान नेता सुखबीर पहलवान ने बताया कि किसानों की मांग है की उन्हें 10 परसेंट का प्लॉट, आबादी का निस्तारण, स्वास्थ्य, रोजगार व शिक्षा आदि मिले. उन्होंने बताया कि इन्हीं मुद्दों को लेकर 30 किसानों का एक पैनल आज लखनऊ पहुंच रहा है. यहां नोएडा प्राधिकरण के चेयरमेन मनोज कुमार सिंह से कल यानी बुधवार के दिन साढ़े 11 बजे बात होगी.