उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन पर देशवासियों को हार्दिक बधाई दी. मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, ‘ऐतिहासिक क्षण. नये भारत की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति का प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी नये संसद भवन को आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया है. सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई.’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह दिल्ली में नये संसद भवन का उद्घाटन किया. पीएम ने नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर ईश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ‘गणपति होमम्’ अनुष्ठान किया. इतना ही नहीं, ‘सेंगोल’ (राजदंड) को दंडवत प्रणाम भी किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया.
वहीं नई संसद भवन के उद्घाटन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा-“विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के मंदिर ‘नए संसद भवन’. आज यह भवन नए भारत के नए जोश, नई उमंग, नई सोच, नई दिशा व नई दृष्टि को प्रदर्शित करता है. इस भव्य संसद भवन के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार एवं देशवासियों को बधाई.
इसके अलावा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा-“नए संसद भवन में लगा अखंड भारत का मानचित्र देश की सांस्कृतिक धरोहरों, लोक कल्याण की भावना और प्रतिबद्धता की ओर इंगित करता है.” इसके अलावा उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र के मंदिर ‘नए भारत के नए संसद भवन’ का आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंगोल स्थापित कर राष्ट्र को समर्पित किया.