ग्रेटर नोएडा: आस्था के महापर्व छठ में खरना के बाद आज से महिलाओं का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाएगा. शहर के छठ घाटों पर तैयारी भी अब अंतिम चरण में है. लोगों द्वारा बाजारों में खरीदारी भी बड़े उत्साह से जारी है.
शुक्रवार को लोगों ने शाम को लौकी व चने की दाल और चावल के व्यंजनों से भगवान सूर्यदेव को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया. व प्रसाद को अपने परिचित लोगों में वितरित किया. अब खरना के बाद शाम को सूर्यास्त के बाद पूजा उपरांत खीर-रोटी के प्रसाद को ग्रहण किया जाएगा. इन रश्मों के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जायेगा. रविवार को सूर्यास्त के समय पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. सोमवार को सूर्योदय के समय दूसरा अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद भगवान भास्कर को सूप पर गाय के दूध और गंगाजल का अर्घ्य देने के बाद व्रत को खोला जाएगा.
शहर की सोसाइटीज एवं सेक्टरों में सामाजिक संस्थाओं व धार्मिक संस्थाओं द्वारा सोसाइटीज में छठ उत्सव पर खास आयोजन किए गए हैं. ग्रेटर नोएडा की इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में सम्पूर्णम देवस्थानम सेवा ट्रस्ट, रजि० की संपूर्ण छठ पूजा समिति द्वारा इस वर्ष भी सोसाइटी के श्रद्धालुओं के लिए सोसायटी के बने मंदिर के समीप अस्थाई घाट बना कर छठ उत्सव का आयोजन किया गया है. समिति के सदस्य शैलेश मिश्रा, निरंजन कुमार, दिनेश झा व राजेश कुमार द्वारा बताया गया है की संध्या अध्र्य:19 नवंबर रविवार (सूर्यास्त समय-शाम 5:37) एवं सूर्योदय अध्र्य: 20 नवंबर, सोमवार (सूर्योदय समय-सुबह 6:31) व प्रसाद वितरण: 20, नवंबर, सुबह 7, बजे का किया जाएगा. समिति के सदस्यों द्वारा यह भी बताया गया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल होंगे इसके मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. व आने वाले लोगों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है.