ग्रेटर नोएडा: बिहार के दरभंगा और सीवान जा रही दो स्लीपर बसों में बुधवार को आग लग गई. ये घटनाएं नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट के नजदीक हुई. इन दोनों घटनाओं में यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. इन घटनाओं में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ. यात्री छठ महापर्व मनाने के लिए बिहार जा रहे थे.
ग्रेनो के सेक्टर-96 के एक्सप्रेसवे पर बस में आग शार्ट सर्किट से लगी आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ यात्रियों ने बस से कुदकर कर अपनी जान बचाई. इस घटना की जानकारी एक्सप्रेसवे पर गुजरते हुए राहगीरों ने अग्निशमन विभाग और पुलिस विभाग को दी. फायर बिग्रेड की तीन गाड़ीओ ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया. बस और उसमें रखा यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया. कुछ यात्रीओ का बस की डिग्गी में रखा सामान ही सुरक्षित बचाया जा सका. यात्री शाम तक दूसरे अन्य वाहनों से बिहार के लिए रवाना हुए. बस में आग लगने के कारण नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. एक्सप्रेसवे पर करीब दो घंटे यातायात प्रभावित रहा.
छठ पूजा के लिए जा रहे यात्रियों ने 2600 रुपये में स्लीपर टिकट व 2200 रूपए में साधारण टिकट लिया था. यात्रियों द्वारा बताया गया कि ट्रांसपोर्टर द्वारा यात्रियों को बिहार जाने के लिए दूसरी बसों का इंतजाम नहीं कराया गया जिससे छठ पूजा के लिए बिहार जा रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.