महाराष्ट्र

PM ने छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण किया, उनसे प्रेरणा लेकर देश गुलामी की मानसिकता को छोड़ आगे बढ़ रहा

महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में स्थित राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद वे नौसेना दिवस 2023 पर आयोजित इवेंट में शामिल हुए.

इस दौरान पीएम ने कहा- शिवाजी महाराज समुद्री सुरक्षा के महत्व को जानते थे. उन्हें विश्वास था- जिसने समुद्र पर नियंत्रण कर लिया वह सर्वशक्तिमान है. इसलिए उन्होंने एक शक्तिशाली नौसेना बनाई. उनसे प्रेरणा लेकर आज भारत गुलामी की मानसिकता को छोड़कर आगे बढ़ रहा है.

भारतीय नौसेना अब अपने रैंकों का नाम भारतीय परंपराओं के अनुसार रखेगी। नौसेना अधिकारी जो एपॉलेट पहनते हैं, उसमें भी अब छत्रपति शिवाजी महाराज की झलक दिखेगी. सरकार सशस्त्र बलों में नारी शक्ति की ताकत बढ़ाने पर भी जो दे रही है.

नौसेना दिवस के मौके पर इंडियन नेवी के इतिहास को दिखाने के लिए एक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें शिवाजी महाराज के समकालीन जहाज के कई मॉडल बनाए गए हैं.

4 दिसंबर को नौसेना दिवस के मौके पर हर साल नेवी एग्जीबिशन का आयोजन होता है. इसमें नौसेना के जहाज, पनडुब्बियां, सबमरीन और एयक्राफ्ट का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस होता है. इसमें आम लोगों को भी शामिल होने की अनुमति होती है, जिससे वे नौसेना की शक्तियों के बारे में जान सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *