महाराष्ट्र: बोर्ड ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट को जारी कर दिया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो गया है. जिन छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है वो वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जिन छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी वो बोर्ड की वेबसाइट https://mahresult.nic.in/sscmarch2024/sscmarch2024.htm पर जा सकते हैं। यहां आप अपने रोल नंबर के साथ रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.
इस बार 10वीं की परीक्षा में 95.81 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जोकि पिछले वर्ष की तुलना में कहीं बेहतर है. पिछले वर्ष 10वीं में 93.83 फीसदी छात्र पास हुए थे. बता दें कि इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 16 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. जिसमे तकरीबन 15 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से दो बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट 3 बजे से 6 बजे तक हुई.
शालांत परीक्षा म्हणजेच दहावीच्या परीक्षेत उत्तीर्ण झालेल्या सर्व गुणवंत विद्यार्थी, विद्यार्थिनींचे मनःपूर्वक अभिनंदन आणि भावी शैक्षणिक वाटचालीसाठी हार्दिक शुभेच्छा. कठोर मेहनत आणि जिद्दीने नक्कीच यशाची शिखरे गाठता येतात. आपल्या प्रयत्नांसोबत कुटुंबाचे पाठबळ देखील तितकेच महत्वाचे…
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) May 27, 2024
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स को अपनी ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से कलेक्ट करनी होगी. 11वीं में एडमिशन व आगे कभी जरूरत पड़ने पर इसी मार्कशीट का इस्तेमाल करना होगा. आज यानी रिजल्ट जारी होने वाले दिन स्टूडेंट्स सिर्फ प्रोविजनल मार्कशीट ही डाउनलोड कर सकते हैं. यह मार्कशीट रेफरेंस के लिए होती है. महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट क्रैश होने पर आप डिजिलॉकर से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
डिजिलॉकर से महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को गूगल प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करना होगा. आप चाहें तो डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2024 चेक कर सकते हैं. इसके लिए अपने मोबाइल नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी और आधार नंबर के जरिए लॉगिन करना होगा. मार्कशीट आपके डिजिलॉकर अकाउंट पर अपलोड हो जाएगी.