महाराष्ट्र: अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. उनके साथ एनसीपी के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले छगन भुजबल भी सरकार में शामिल हो गए हैं. उन्होंने मंत्री के रूप में शपथ ली है.
उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर अजीत पवार ने कहा कि उन्होंने एनसीपी के तौर पर ही महाराष्ट्र की सरकार को अपना समर्थन दिया है और अगले चुनाव में वो एनसीपी नाम और एनसीपी के चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरेंगे.
प्रेस कान्फ्रेंस में अजीत पवार और छगन भुजबल के साथ प्रफुल्ल पटेल भी दिखे. प्रफुल्ल पटेल को कुछ दिनों पहले ही शरद पवार ने पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था.
अजीत पवार और छगन भुजबल समेत एनसीपी के कुल 9 नेता आज मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं. इनमें हसन मियांलाल मुशरिफ, धनंजय पंडितराव मुंडे, धर्माराव बाबा भगवंतरंव आत्राम, अदिति वरदा सुनीत तटकरे, संजय शंकुलता बाबूराव बनसोड़े और अनिल भाईदास पाटिल शामिल हैं.