
फसलों की रखवाली (Crops Protection) एक बड़ा और कठिन काम है. इसकी वजह यह है कि किसानों को दिन भर के लिए रखवाली के लिए या तो खुद ही बैठना पड़ता है या फिर लोगों को काम कर लगाना पड़ता है जो कि हर किसान के लिए संभव नहीं है. खेतों में बोई जा चुकी फसल को खराब करने के लिए पक्षी बहुत परेशानी पैदा करते हैं और कई बार यह परेशानी बहुत बड़ी मुसीबत हो जाती है. ऐसा ही अफ्रीकी देश केन्या के खेतों (Kenyan Farms) में हो रहा है जहां लाल चौंच वाली क्वेलिया या क्वेले पक्षियों (red-billed quelea bird) ने तांडव मचा रखा है.


किसानों कहना है कि ये पक्षी बहुत ढीट हो चुके हैं और किसी से नहीं डरते हैं. उन पर कुछ भी फेंका जाए तो वे इसके आदी हो चुके हैं. किसान पक्षियों को डराने के लिए उन पर मिट्टी फेंकते हैं. कभी तो उन्हें दौड़ कर भगाना होता है. पक्षियों के ना होने पर किसान अकेले भी खेत पर काम कर सकते थे. लेकिन अब कम से कम पांच लोग खेत पर काम करने वाले चाहिए होते हैं.


