देश

उज्जैन के बुद्धेश्वर मंदिर में बरसे नोट ही नोट, 1.21 करोड़ से महादेव का श्रृंगार

देश: रतलाम जिले के महालक्ष्मी मंदिर को हर साल दीपावली के समय करोड़ों रुपए से सजाया जाता है. वैसा ही नजारा उज्जैन से करीब 52 किमी दूर स्थित बड़नगर में श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में नजर आया. महाशिवरात्रि पर्व पर यहां हर साल भव्य श्रृंगार किया जाता है. इस वर्ष यह श्रृंगार एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया, जब 1 करोड़ 21 लाख रुपए के नोटों से मंदिर को सजाया गया. हार, मुकुट और लड़ियों के रूप में इन नोटों से भगवान महादेव का दिव्य श्रृंगार किया गया. जिससे मंदिर का दृश्य बेहद मनमोहक लग रहा था.

नोटों से श्रृंगार करने की परंपरा पिछले चार वर्षों से चल रही है. पहले मंदिर को फूलों से सजाया जाता था. लेकिन भक्तों ने महसूस किया कि फूल मुरझा जाते हैं, जबकि नोटों का श्रृंगार अधिक आकर्षक और स्थायी प्रतीत होता है. इसी विचार के साथ 2021 में 7 लाख, 2022 में 11 लाख, 2023 में 21 लाख और 2024 में 51 लाख रुपए के नोटों से भगवान का श्रृंगार किया गया था. लेकिन इस बार भक्तों के उत्साह ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और राशि 1 करोड़ 21 लाख रुपए तक पहुंच गई.

Shri Buddheshwar Mahadev temple decorated with notes

महाशिवरात्रि पर्व के बाद यहां हर साल विशाल मेले का आयोजन किया जाता है. इस बार 28 फरवरी से शुरु हुआ मेला 10 मार्च तक चलेगा. मेले के दौरान मंदिर में 3 मार्च से 5 मार्च तक विशेष श्रृंगार किया गया. जिसके लिए महादेव मित्र मंडली समिति के 22 से अधिक सदस्यों ने ही करोड़ों रुपए के नोट दान कर दिए. इस अनूठे श्रृंगार को तैयार करने में लगभग 24 घंटे का समय लगा.

मंदिर के पुजारी महेश ने बताया कि, ”भक्तों का यह प्रेम भगवान शिव के प्रति उनकी अटूट आस्था को दर्शाता है. हर साल इस भव्य श्रृंगार को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.” नोटों से सजे मंदिर का नजारा बेहद अद्भुत था, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों का मानना है कि इस अनूठी परंपरा से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और मंदिर की प्रसिद्धि लगातार बढ़ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *