देश: भारत ने रचा इतिहास नीरज चोपड़ा को गोल्ड. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आखिरी दिन यानि 27 अगस्त को सभी की नजरें भारत के गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा पर थी.
मेन्स जेवलिन थ्रो में प्लेयर्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. लेकिन नीरज चोपड़ा के सामने सभी पस्त नजर आए. इस फाइनल से पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के पास एक भी गोल्ड मेडल नहीं था. लेकिन नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी भारत का परचम लहरा दिया है. देखिए पूरी खबर.
ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन बनने वाला यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से पहले सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही स्वर्ण नहीं जीत पाया था, लेकिन अब उनकी झोली में इसका स्वर्ण पदक भी है. नीरज के छह अटेम्प्ट फाउल, 88.17 मीटर, 86.32 मीटर, 84.64 मीटर, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के रहे.
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता. वहीं, चेक रिपब्लिक के जाकुब वेदलेच ने 86.67 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ कांस्य पदक पर निशाना साधा. नीरज के साथ फाइनल में भारत के दो अन्य खिलाड़ी डीपी मनु और किशोर जेना भी थे. किशोर 84.77 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर और डीपी मनु 84.14 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे.