देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम (Uttarakhand Weather Update) बिगड़ने वाला है. नौ मई तक प्रदेश में मौसम बिगड़ा रहेगा. वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आसार हैं. नौ मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश (Light to moderate rain in Uttarkashi, Rudraprayag, Chamoli, Bageshwar and Pithoragarh) की संभावना है. जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में नौ मई तक बारिश की संभावना है.
जबकि, मैदानी इलाकों में सात मई को बारिश हो सकती है. बाकी दिन मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.
मौसम विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार नौ मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार है. सिर्फ सात मई को मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.