देश महाराष्ट्र

उद्योगपति पद्म विभूषण रतन टाटा का निधन, पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार

महाराष्ट्र: महान उद्योगपित रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं रहे. पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा का मुंबई के एक निजी अस्पताल में बीती रात निधन हो गया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार रात कहा कि उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. सीएम शिंदे ने कहा कि टाटा के पार्थिव शरीर को गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एनसीपीए में जनता के सम्मान के लिए रखा जाएगा.

टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार शाम मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. एक्स पर एक पोस्ट में सीएम शिंदे ने कहा कि 2008 के मुंबई हमले के बाद उनके द्वारा दिखाए गए दृढ़ संकल्प को हर कोई हमेशा याद रखेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके दृढ़ निर्णय, साहसी रवैये और सामाजिक प्रतिबद्धता को हमेशा याद रखा जाएगा. स्वर्गीय रतनजी टाटा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि रतन टाटा का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि रतन टाटा न केवल एक बहुत सफल उद्योगपति थे, बल्कि देश और समाज के लिए जिस तरह से उन्होंने काम किया, उसके कारण वे एक बड़ी शख्सियत भी थे. उन्होंने न केवल सफल उद्योग स्थापित किए, बल्कि एक ऐसा ट्रस्ट, एक ऐसा ब्रांड स्थापित किया, जिसने हमारे देश को वैश्विक छवि दी. बहुत बड़े दिल वाले व्यक्ति का आज हमसे दूर चले जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

उद्योगपति रतन टाटा का पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह कोलाबा स्थित उनके आवास पर लाया गया. रतन टाटा के निधन के बाद महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को मुंबई में होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए. महाराष्ट्र के मंत्री दीपक केसरकर ने मुंबई में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उद्योगपति रतन टाटा के निधन के कारण गुरुवार को मुंबई में राज्य सरकार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक जताया. एक्स पर एक पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि महान उद्योगपति और सच्चे राष्ट्रवादी, श्री रतन टाटा जी के निधन से गहरा दुख हुआ. बता दें कि 86 वर्षीय उद्योगपति रतन टाटा इस सप्ताह की शुरुआत में उम्र संबंधित स्वास्थ्य स्थितियों के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. नियमित चिकित्सा जांच के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें अस्पताल के आईसीयू में रखा गया था.

टाटा ने बीते सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने उनके स्वास्थ्य के बारे में अफवाहों को खारिज किया था. उन्होंने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया था, जिनमें कहा गया था कि वे गंभीर रूप से बीमार हैं. उन्होंने कहा था कि चिंता का कोई कारण नहीं है. मैं अच्छे मूड में हूं. उन्होंने कहा कि उनकी नियमित चिकित्सा जांच चल रही है. उन्होंने लोगों और मीडिया से गलत सूचना फैलाने से बचने की अपील की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *