देश

बाबा अमरनाथ के दर्शनों को रिकॉर्ड तोड़ भक्तजन पहुंचने की संभावना, सेना करेंगी ड्रोन से निगरानी

जम्मू: जम्मू-कश्मीर साल 2023 की अमरनाथ यात्रा में लगभग पांच लाख से ज्यादा भक्तों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इसके चलते प्रशासन पंजीकरण के सहारे इस बार लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल करके इस बार की अमरनाथ यात्रा को जम्मू-कश्मीर के इतिहास की सबसे बड़ी यात्रा बनाने के प्रयास में जुटा हुआ है. गतवर्ष लगभग तीन लाख भक्तों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे. जम्मू में इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा के लिए हेलिकाप्टर की आनलाइन बुकिंग सेवा शुरू हो चुकी है.

यह सेवा श्रीनगर, बालटाल और पहलगाम से मिलेगी. इस सेवा के शुरू होने से बुजुर्ग लोगों को विशेष राहत मिलेगी. जिन भक्तों के पास समय की कमी है वह भी इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. आनलाइन हेलिकाप्टर बुकिंग सेवा इस बार देरी से शुरू हो रही है. इसके बावजूद अढ़ाई लाख से अधिक श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं श्राइन बोर्ड ने करंट पंजीकरण के लिए इस बार कई काउंटर खोलने की भी घोषणा की है.

भक्तजनों के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने हेलिकाप्टर टिकट की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, बोर्ड से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अब तक ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं. हेलिकाप्टर की बुकिंग मान्यता प्राप्त एजेंटों और अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकेगी. अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है. पंजीकरण की प्रक्रिया भक्तजनो के लिए यात्रा के अंत तक जारी रहेगी.

अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था यात्री निवास भगवती नगर जम्मू और राम मंदिर जम्मू से 30 जून को रवाना होगा. यात्रा के दौरान हेलिकाप्टर सेवा को छोड़कर दोनों यात्रा मार्ग से रोजाना 15-15 हजार श्रद्धालुओं के साथ रवाना करने की बात कही गई हैं. इसमें 13 वर्ष से कम की आयु 75 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति नहीं होगी.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने लखनपुर से लेकर बालटाल और पहलगाम और फिर पवित्र गुफा तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इस बार भी ड्रोन और आरएफआइडी यानि रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस से श्रद्धालु सुरक्षा की जायेगी. शिवभक्तों के आने से पहले ही यहां का समूचा वातावरण शिवमय हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *