देश

अमरनाथ यात्रा, छठे जत्थे में 8600 से अधिक श्रद्धालु जम्मू आधार शिविर से रवाना हुए

देश: बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच 8,600 से अधिक तीर्थयात्री वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा के लिए सोमवार तड़के जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुए. 38 दिवसीय यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक 70000 से अधिक तीर्थयात्री 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं. यह यात्रा 3 जुलाई को अनंतनाग जिले के पहलगाम और गंदेरबल जिले के बालटाल से शुरू हुई थी.

अधिकारिक जानकारी के अनुसार 8605 तीर्थयात्रियों का छठा जत्था सोमवार को कश्मीर स्थित दोनों आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ. इस जत्थे में 6486 पुरुष, 1826 महिलाएं, 42 बच्चे और 251 साधु-साध्वियां शामिल थी. ये जत्था कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तड़के 3.30 बजे और 4.25 बजे भगवती नगर आधार शिविर से 372 वाहनों में सवार होकर रवाना हुआ.

उन्होंने बताया कि पहला तीर्थयात्री काफिला 166 वाहनों में 3486 तीर्थयात्रियों को लेकर गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे छोटे लेकिन खड़ी चढ़ाई वाले बालटाल मार्ग से रवाना हुआ. इसके बाद 206 वाहनों में 5119 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला अनंतनाग जिले में 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा पर निकला.

बुधवार के बाद से यह तीर्थयात्रियों का सबसे बड़ा जत्था था. जब 2 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी. इसके साथ ही कुल 40361 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं.

रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटरों पर भारी भीड़ है. अधिकारियों ने भीड़ को कम करने के लिए काउंटरों की संख्या के साथ-साथ दैनिक कोटा भी बढ़ा दिया है. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 3000 से अधिक श्रद्धालु जम्मू पहुंचे.

‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के बीच तीर्थयात्री धार्मिक उत्साह के साथ जम्मू से अमरनाथ के लिए रवाना हुए. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले से विचलित हुए बिना तीर्थयात्रियों ने कहा कि उन्हें कोई डर नहीं है और वे गुफा मंदिर में प्राकृतिक ‘बर्फ के शिवलिंग’ के दर्शन कर भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए तीर्थयात्रा पर निकले हैं.

उन्होंने कहा कि वे शिव से कश्मीर में आतंकवाद को समाप्त करने की प्रार्थना करेंगे और यात्रा में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या आतंकवादियों और पाकिस्तान को करारा जवाब देगी कि वे उनसे डरते नहीं हैं.

तीर्थयात्रा के लिए अब तक 3.5 लाख से अधिक लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. जम्मू भर में 34 आवास केंद्र बनाए गए हैं. श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन को लेकर दर्जनभर काउंटर बनाए गए हैं. श्रद्धालुओं के लिए भोजन, ठहरने जैसी व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य के लिए कुल 106 आवास केंद्र स्थापित किए गए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस साल जम्मू संभाग में वार्षिक अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कुल 180 कंपनियां तैनात की गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *