नई दिल्ली : दिल्ली (NCR) के लोगों को जल्द ही गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है. दिल्ली NCR में मॉनसून की एंट्री 26 से 28 जून के बीच होने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो इस साल मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की दस्तक लगभग साथ साथ होगी. दिल्ली-एनसीआर में ऐसा पहले इतनी जल्दी 2020 में 25 जून को मॉनसून का आगमन हुआ था. गत वर्ष जून के आखिरी में दिल्ली में मॉनसून आया था. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मॉनसून 26 से 28 जून के बीच पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने इन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी के बीच प्री मॉनसून बारिश भी हो रही है. आमतौर पर जून में मौसम लू वाला ही होता है. लेकिन कुछ दिनों से नमी बहुत अधिक है. इससे यही अनुमान है कि दिल्ली एनसीआर में मॉनसून के दौरान मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. गौर करने वाली बात यह है कि इस बार मुंबई और दिल्ली में मॉनसून की शुरुआत लगभग एक साथ होने की भी संभावना जताई जा रही है. आमतौर पर ऐसा होता नहीं है.इसी के चलते ही एनसीआर और दिल्ली-नोएडा में चिपचिपी गर्मी से राहत मिलेगी, मौसम विभाग के अनुसार.
इस बार जून में तेज़ गर्मी नही पड़ रही है.आज NCR व दिल्ली नोएडा में बारिश शुरू हो सकती है, गर्मी और उमस से राहत भी मिल सकती है . मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आंशिक बादल रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रह सकता है