नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से भारत के विभिन्न हिस्सों में अत्याधिक बारिश से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री कार्यालय PMO ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी.
पीएमओ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात की और भारत के कुछ हिस्सों में अत्याधिक वर्षा के मद्देनजर पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की. स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की कुशल-क्षेम सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं.
हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में रविवार को भारी बारिश के कारण बाढ़ व जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ. प्रभावित इलाकों में लोगों तक पहुंचने के लिए प्रशासन 24 घंटे काम कर रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है. हरियाणा और पंजाब के कुछ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन पहले से ही स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर चुका है.
पंजाब के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. राजपुरा शहर में सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर में दरार आने से पानी का स्तर अत्यधिक हो जाने के बाद पटियाला जिला प्रशासन ने सेना से सहायता मांगी है.