दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मॉरिशस पहुंच गए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक वे मॉरिशस के पोर्ट लुइस पहुंचे जहां उनका औपचारिक स्वागत किया गया. बता दें, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम पीएम मोदी की अगवानी करने एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
PM Modi landed in Mauritius to a grand and warm welcome. At this early hour, he was received by the top personalities of Mauritius. PM Navin Ramgoolam welcomed him with a garland. He was joined by the deputy PM, Chief Justice of Mauritius, Speaker of the National Assembly, Leader… pic.twitter.com/vYNAa5JJQc
— ANI (@ANI) March 11, 2025
इस दौरान वहां के सभी 34 मंत्री उपस्थित रहे. बता दें, पीएम मोदी देर रात मॉरिशस दौरे पर रवाना हुए थे. एयरपोर्ट पर एकत्रित भारतीय समुदाय के सदस्य भारतीय प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखे.
रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों में एक ‘नया और उज्ज्वल’ अध्याय खोलेगी. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह यात्रा अतीत की नींव पर आधारित होगी और भारत और मॉरीशस संबंध मजबूत होंगे. वे मॉरिशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के निमंत्रण पर 11 और 12 मार्च को मॉरीशस में रहेंगे. इस दौरान वे वहां के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. मॉरीशस के उप-विदेश मंत्री नरसिंहन ने बताया कि सभी 34 मंत्रियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया इससे दोनों देश ‘उत्कृष्ट’ संबंध मजबूत होंगे.
बता दें, मॉरिशस दौरे के दौरान पीएम मोदी तकरीबन 20 से ज्यादा भारत निर्मित परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे, जिसमें क्षमता निर्माण से लेकर कई परियोजनाएं शामिल हैं. वहीं, पीएम मोदी वहां के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ सिविल सर्विसेज भवन का उद्धाटन भी करेंगे. जिसकी लागत करीब 4.75 मिलियन डॉलर है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि वह मॉरीशस के नेतृत्व के साथ मिलकर ‘सभी पहलुओं में हमारी साझेदारी को बढ़ाने और हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारी स्थायी मित्रता को मजबूत करने’ के लिए तत्पर हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉरीशस एक करीबी समुद्री पड़ोसी, हिंद महासागर में एक प्रमुख साझेदार और अफ्रीकी महाद्वीप का प्रवेश द्वार है. हम इतिहास, भूगोल और संस्कृति से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि गहरा आपसी विश्वास, लोकतंत्र के मूल्यों में साझा विश्वास और हमारी विविधता का उत्सव हमारी ताकत हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच घनिष्ठ और ऐतिहासिक संबंध साझा गौरव का स्रोत हैं.
मॉरिशस हर साल 12 मार्च को अपना राष्ट्रीय दिवस समारोह मनाता है. भारत और मॉरीशस के बीच समुद्री सुरक्षा, विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण और लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों में अद्वितीय घनिष्ठ सहयोग है.