दिल्‍ली-एनसीआर देश

PM मोदी ने की महिला सशक्तिकरण पर G20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की शुरुआत

नई द‍िल्‍ली. महिला सश्कितकरण पर G20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन गुजरात के गांधीनगर में आयोजित किया गया है. पीएम मोदी ने कहा क‍ि गांधी जी ने अपने चरखे को भी एक महिला का नाम गंगा बेन दिया था. पीएम मोदी ने कहा, ‘जब महिला सशक्त होती हैं तो दुनिया सशक्त होती है. आर्थिक सशक्तिकरण विकास को बढ़ावा देता है. शिक्षा तक उनकी पहुंच वैश्विक प्रगति को बढ़ावा देती है, उनका नेतृत्व समावेशिता को बढ़ावा देता है और उनकी आवाजें सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करती हैं.

उन्होंने कहा, ‘भारत की राष्ट्रपति भी इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण हैं. वे विनम्र जनजातीय पृष्ठभूमि से आती हैं और वे अब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर रही हैं और दुनिया की दूसरी सबसे बड़े सुरक्षा बल की प्रमुख कमांडर के रूप में कार्य कर रही हैं. इस लोकतंत्र की जननी में सभी को, शुरुआत से ही, मतदान देने का अधिकार समान रूप से मिला है.’

प्रधानमंत्री ने कहा क‍ि श‍िक्षा तक उनकी पहुंच वैश्विक प्रगति को बढ़ावा देती है. उनका नेतृत्व समावेशिता बढ़ाता है और उनकी आवाज सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने कहा क‍ि महिलाओं को सशक्त बनाने का सबसे प्रभावी तरीका महिला नीत विकास का दृष्टिकोण है. भारत इस दिशा में आगे बढ़ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *